HOW TO PAY ECR CHALLAN ONLINE WITH NETBANKING
HOW TO PAY ECR CHALLAN ONLINE WITH NETBANKING {EPFO}
ELECTRONIC CHALLAN CUM RETURNहर आदमी कोई न कोई काम करता है वो चाहे शासकीय हो या प्राइवेट जॉब सभी लोगो का कर्मचारी भविष्य निधि में खाता होता है और हर महीने सैलरी से १२ प्रतिशत पैसा सभी के भविष्यनिधि खता में जमा होता है जो उसे भविष्य में काम आता है या जरुरत पड़ती है तब निकल लेते है तो आज मई आपको बताऊंगा की अगर आप कही भी काम करो आपको EPFO ECR CHALLAN PAY करना पड़ता है हम सीखेंगे की कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से ECR CHALLAN PATA SAKTE HAI.
- सबसे पहले आपको कर्मचारी भविष्य निधि के वेबसाइट पर जाना पड़ेगा जिसका पता निचे है WWW.UNifiedportal-emp.epfindia.gov.in/epfo/ इस पते को ब्राउज़र में डालते ही आपको ऐसा पेज देखने को मिलेगा https://unifiedportal-emp.epfindia.
2. अब आपको अपना EPFO का यूजरआई डी और पासवर्ड डालना होगा जो आपको भविष्य निधि ऑफिस से मिला होगा जैसे ही आप लॉग इन करेंगे आपको
3. एक मनु बार दिखेगा जिसमे पेमेंट लिखा होगा और आपको उसके drapdown menu me जाकर ECR DIRECT CHALLAN में क्लिक करना पड़ेगा आपको जितना पैसा पटाना है उसका लिस्ट दिखेगा फिर आपको पे OPTION ME क्लिक करना पड़ेगा
४ जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको पैसा पटाने का माध्यम पूछा जायेगा चाहे तो आप ऑनलाइन एस बी आई के माध्यम या डेबिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट करना है
ELECTRONIC CHALLAN CUM RETURN
५ आप ऑनलाइन एस बी आई इन्टरनेट बैंकिंग को चुनेंगे तो आपको एस बी आई के वेब पोर्टल में ले जायेगा वह पर आप अपना यूजरआई डी और पासवर्ड डालकर आगे चले जायेंगे अब आपका चालान का विवरण और पैसा की मात्र दिखाई देगी और पूछा जायेगा की क्या आप पे करना चाहते है
६ आप सबमिट बटन पर क्लिक कर देंगे फिर आपसे पूछेगा की क्या सच में पे करना है आप ओके पे क्लिक कर देना ३० सेकंड में आपका पैसा पट जायेगा
७ और अब आप प्रिंट देकर रशीद ले सकते है
८ अब आप अपने भविष्य निधि पोर्टल में आटोमेटिक वापस आ जायेंगे और अब आपका पैसा ऑनलाइन पट गया है अब आप चालान का पूरा डिटेल और रसीद प्रिंट कर ले आपका काम अब पूरा हो गया
अगर आपको इसमें कोई समस्या आ रही है की कैसे करना है तो आप मेरे YOUTUBE CHANNEL ME पूरा विडियो देखकर समझ सकते है और किसी का भी चाललं पता सक्कते है
मेरा विडियो का लिंक निचे है और आप मेरे चैनल को सब्सक्राइब कर लेना जिससे मेरा नए विडियो का सूचना आपको सबसे पहले मिल जाएगी ELECTRONIC CHALLAN CUM RETURN
मेरा लिंक है
https://www.youtube.com/channel/UCRq6a4Nkp75Ti7EhQYMRfxgआप सम्पूर्ण विडियो देखकर अपना काम पूरा कर लेना धन्यवाद दोस्तों मै अपना नया ब्लॉग नया जानकारी कल डालूँगा |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आप वीडियो देखना चाहते है तो मेरे यूट्यूब चैनल को ओपन करके देख सकते है क्युकी वर्तमान समय में पढ़ने से ज्यादा अच्छा वीडियो देख कर समझना ठीक रहता है अगर आपको मेरे चैनल का नाम जानना है तो santoshkumarmsmd टाइप करके यूट्यूब एन्जॉय कर सकते है अगर आपका कोई सुझाव है तो तुरंत कमेंट करिए।