मोबाइल के फायदे और नुकसान
बर्तमान समय में मोबाइल के बिना कोई रह नहीं सकता पहले सब बिना मोबाइल के भी खुस रहते थे मगर अब नामुमकिन है आज आपको विज्ञानं के लाभदायक और हानिकारक प्रभाव के बारे में बता रहे है बिंदुवार
फायदे :-
- १. मोबाइल के आने से आप दूर बैठे रिस्तेदार और दोस्तों के साथ संपर्क में रह सकते है
- जब कभी भी किसी को मुसीबत आये तो सहायता के लिए एक कॉल ही काफी होता है
- मोबाइल के आने से अब आपको पैसा नगद कही ले जाने की जरुरत नहीं पड़ती
- फोन से ही आप पैसे ट्रांसफर कर सकते है कही भी UPI के माध्यम से चोरी का खतरा ख़तम
- मोबाइल रहने से आप कही अनजान जगह जाओगे तो रास्ता पूछने की जरुरत नहीं रहती है गूगल मैप के द्वारा आप अनजान जगह को भी जान जायेंगे साथ ही गंतव्य स्थल तक जाने में कितना समय लगेगा इसका भी पहले से पता चल जायेगा
- मोबाइल के आने से लोग आपस में मिलना बंद कर दिया है पड़ोस के लोगो से भी मिलते नहीं है
- घर के ही सदस्य आपस में बात नहीं करते और मोबाइल में व्यस्त रहते है जिससे दूरिया बढ़ रही है
- बच्चो पर सबसे ज्यादा प्रभाव पर रहा है गेमिंग में व्यस्त रहने के कारन बच्चो के सेहत पर गलत प्रभाव पद रहा है और कही मोटापा तो कही कुपोषण का शिकार हो जाते है
- पर्यावरण को प्रभावित करती है मोबाइल, मोबाइल रेडिएशन से पक्छियो की मृत्यु हो जाती है जिससे उनकी संख्या काम हो गयी है
- वातावरण में गर्मी पैदा हो रही है जिससे ग्लेशियर का बर्फ पिघलने लगा है जिससे समय पर बारिश नहीं होती और कही सूखा तो कही पर बाढ़ आ जाता है
निष्कर्ष
इस प्रकार से जब भी कोई विज्ञानं में खोज होती है तो फायदे के साथ नुक्सान भी होता है अब मानव जीवन है जिसकी जैसी मर्ज़ी वो करे मगर पृथ्वी के लिए ये ठीक नहीं है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आप वीडियो देखना चाहते है तो मेरे यूट्यूब चैनल को ओपन करके देख सकते है क्युकी वर्तमान समय में पढ़ने से ज्यादा अच्छा वीडियो देख कर समझना ठीक रहता है अगर आपको मेरे चैनल का नाम जानना है तो santoshkumarmsmd टाइप करके यूट्यूब एन्जॉय कर सकते है अगर आपका कोई सुझाव है तो तुरंत कमेंट करिए।